बाप न्यूज | समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट ने बुधवार को ग्राम पंचायत बाप में चल रहें नरेगा कार्य लखासर नाड़ी खुदाई कार्यस्थल...
बाप न्यूज | समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट ने बुधवार को ग्राम पंचायत बाप में चल रहें नरेगा कार्य लखासर नाड़ी खुदाई कार्यस्थल पर पहुंचकर नरेगा श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। तहसील अध्यक्ष भाट ने श्रमिकों से कहा की हम सबको सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके जागरूक, जिम्मेदार और नेतृत्वकारी नागरिक बनाना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग द्वारा संचालित विधवा, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवाओं के अध्यनरत बच्चों के लिए पालनहार योजना, विधवा पुत्री विवाह योजना, बीपीएल पुत्री विवाह योजना, हथलेवा योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिक कार्ड धारक श्रमिकों के महिलाओं को 2 प्रसव तक लडके के जन्म पर बीस हजार, लडकी के जन्म पर इक्कीस हजार रूपये मिलने वाली राशी की योजना प्रसूति सहायता योजना, शिक्षा प्राप्त कर रहें छात्र-छात्राओं के लिए श्रमिक निर्माण शिक्षा व कौशल विकास योजना, श्रमिक के लडकी की शादी व रोजगार के लिए शुभ शक्ति योजना, चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित कई योजनाओं विस्तृत जानकारी दी।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम के लिए कहा की हम सबको मास्क, सेनेटाईजर का उपीयोग करना चाहिए तथा सेनेटाईजर नही होने की स्थिति में हाथों को 20 सेकेण्ड या इससे अधिक समय तक बार-बार धोना है। सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालाना सुनिश्चित करनी है। भीड़-भाड वाली जगह पर कम या आवश्यक काम होने पर ही जाना है। इस मौके सामाजिक कार्यकर्ता टीकम मेघवाल, पन्नालाल बारूपाल, जेठाराम प्रजापत, नत्थूलाल प्रजापत, सांगीदान कुमावत, मेट मांगीलाल, चंपालाल मेघवाल, अमृती, मोहनी कुमावत, आसुलाल जटिया, रमेश जटिया, छोटादेवी प्रजापत सहित नरेगा कार्यस्थल पर दर्जनों का महिला, पुरूष श्रमिक उपस्थित रहें।