बाप न्यूज : अखेराज खत्री | राजकीय बालिका सीनियर विद्यालय नया परिषर में दूसरा दशक के द्वारा प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का ...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | राजकीय बालिका सीनियर विद्यालय नया परिषर में दूसरा दशक के द्वारा प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह में बोलते प्रिसिपल प्रतिभा सामौर ने कहा कि किशोर बालिकाओ मे जीवन कौशल के प्रशिक्षण से आगे बढ़ने की क्षमता में निखार आता है। बालिकाओ के अंदर जो हुनर छुपा है, उसे प्रकट करने का ये शिविर माध्य्म बने है।
तीन दिवसीय शिविर में बालिकाओ ने बहुत सीखा है, जिसका प्रकटीकरण देख मुझे बहुत प्रश्नता हुई है। दक्ष शिक्षका सैलजा ने कहा कि सबसे बड़ा हुनर किसी बात को सुनकर उसे समझना व प्रकट करना है। तीन दिन चले शिविर मे मास्टर ट्रेनर कंचन थानवी ने स्वस्थ मां अभियान के तहत पहचान, नई पहचान, गर्भवती महिला की समस्याओं, पोषण तथा सरकारी सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में 38 किशोरियों ने भाग लिया। शिविर में अध्यापिका सपना, दूसरा दशक कार्मिक भंवरलाल मेगवाल, लक्ष्मी, सरोज, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री, बालिका ममता, यागिनी, कोमल, सोनिया व मूली आदि ने भाग लिया। प्रतिभागी बालिकाओ ने चित्रों के माध्य्म से जीवन कौशल प्रकट किया।