बाप न्यूज : अखेराज खत्री | सर्दी को देखते बाप कस्बे में संचालित ऋषि गोपाल गोशाला में प्रतिदिन गोभक्तो द्वारा 500 गोवंशों को लाफ़सी का भोजन ...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | सर्दी को देखते
बाप कस्बे में संचालित ऋषि गोपाल गोशाला में प्रतिदिन गोभक्तो द्वारा 500 गोवंशों को लाफ़सी का भोजन करवाया जा रहा है। रविवार अमावस्या
के दिन संगम मिल्स के सांवरागांव निवासी दुलीचंद राठी व बाप निवासी अशोक, जगदीश चाण्डक
परिवार ने लाफ़सी का खिलाने का लाभ लिया। इस मौके पर गौ भक्त अशोक चाण्डक ने कहा की
गोसेवा से उन्हें बहुत सकुन मिलता है। गोसेवा से समृद्धि आती है। जो व्यक्ति गो सेवा
करता वह स्वस्थ रहता तथा उसकी उम्र बढ़ती है। गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता
है। हर भारतीय को गो सेवा से जुड़ना चाहिए।
उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा किये गए
गोचर भूमि के नियमन के आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की। चांडक ने गायों के चारे
की समस्या के स्थायी समाधान के लिए गोचर में सेवन घास रोपण करने की मांग भी की। गोशाला
में लाभार्थी परिवारो का बहुमान किया। इस दौरान रेखचन्द पालीवाल, मनोज लोहिया, हनुमान
राठी, सरोज चाण्डक, रमेश सेन व विजय कुमावत आदि उपस्थित थे।