Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

परिवार कल्याण योजना की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा कर संबधित कार्मिक से किये सवाल जवाब

सीएचसी में संतोषजनक नहीं मिली सफाई व्यवस्था  अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सेंवर ने किया बाप सीएचसी का न...


  • सीएचसी में संतोषजनक नहीं मिली सफाई व्यवस्था 
  • अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सेंवर ने किया बाप सीएचसी का निरीक्षण

बाप न्यूज अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. रामनिवास सेंवर ने कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, अनीमिया मुक्त राजस्थान, कोविड वैक्सीनेशन व चीरंजीवी योजना की प्रगति लेने के साथ संबधित अधिकारी कर्मचारी को अावश्यक निर्देश दिए। परिवार कल्याण योजना को लेकर विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए संबधित कार्मिक से प्रश्नावली के तौर पर सवाल जवाब भी किये।

अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। गंदगी देख अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सेंवर ने नाराजगी जताई तथा सीएचसी प्रभारी को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होने बाप ब्लाॅक में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं व व्यवस्थाएं करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री चिंरजीवी निरेागी राजस्थान शिविरों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजना से वंचित परिवारों को योजना से जोड़ने को कहा। मासिक प्रगति प्रतिवेदन फार्म नंबर 8 अपूर्ण थे, उन्हे पूर्ण करने व सभी कार्यक्रमों के रिकॉर्ड संधारण पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीसीपीएनडीटी में कस्बे में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का भी निरीक्षण किया।