पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में झलका उत्साह, पुरस्कार पाकर खिले बेटियों के चेहरे बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय ...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी कल्ला में पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में धापू प्रथम, जमना द्वितीय, अंजू तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार निबंध लेखन में अप्रेक्षा प्रथम, निकिता द्वितीय, रवीना तृतीय स्थान रही ।बालिकाओं के उत्साह बढ़ाने के लिए विद्यालय स्टाफ ने पुरस्कार दिए। बालिकाओ के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे। प्रधानाचार्य मनमोहन पुरोहित ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर मे बेटी का अवतार नही होता वह घर सुना होता है। पिता की तकदीर बेटी ही बदलती है। बेटी को कोहिनूर इसीलिए कहा जाता कि वो अपने दो कुल का नाम रोशन करती है।
पुरोहित ने कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है। उन्होने कहा कि लैगिंक असमानताओं को लेकर समाज मे जनजागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम में व्याख्याता किशन सिंह, विकास पुनिया, ज्योति, शारीरिका शिक्षक कविता, रामेश्वर आदि उपस्थित थे।