Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजहंस नर्सरी मे विभिन्न तरह के पौधें उपलब्ध, किसान सरकारी दर पर क्रय कर सकते है पौधें

बाप न्यूज़ | पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्य महत्वपूर्ण है। वानिकी एवं फलदार पौधें उद्यान विभाग की राजहंस नर्सरी में उपलब्ध है। किसान ...

बाप न्यूज़
| पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्य महत्वपूर्ण है। वानिकी एवं फलदार पौधें उद्यान विभाग की राजहंस नर्सरी में उपलब्ध है। किसान सुविधा अनुसार सरकारी दर पर पौधें क्रय कर फलदार बगीचा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के वानिकी पौधे अधिक से अधिक लगा सकता है। 
नर्सरी प्रभारी ऊझां कंवर राठौड़ के अनुसार नर्सरी मे उपलब्ध पौधों में आंवला, गूंदा, सीताफल, करौंदा, जामुन, बेलपत्र एवं ग्राफ्टेड बेर, नीम, शीशम, तुलसी, अमलतास, गुलाब इत्यादि पौधें है। राजहंस नर्सरी की प्रति पौधा दर अमरूद बीजु,12रूपये, आंवला 12 व 40रूपये, गूंदा 15 रूपये, नीम10 रूपये, करौंदा 12 रूपये, गुलमोहर 10 रूपये, शीशम 10 रुपये, नीबूं 15 रूपये, जामुन 10 रुपये, सीताफल 10 व 25 रूपये, तुलसी 5 रूपये, अमलतास 10 रुपये, बेलपत्र 12 रुपये, गुलाब 10 रुपये, ग्राफ्टेड बेर 25 रुपये प्रति पौधा दर है। पहले आओं पहले पाओं के आधार पर जिले का कोई भी किसान पौधें क्रय कर सकते है। अधिक जानकारी के मोबाइल नंबर 9413387177 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वर्षा ऋतु व फरवरी माह मे पौधारोपण किया जाता है। 
कृषि पर्यवेक्षक रफीक अहमद कुरैशी ने बताया कि राजहंस नर्सरी उद्यान विभाग की राजकीय नर्सरी है।  किसान आवश्यकता अनुरूप पौधें क्रय कर सकते है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी अहम है तथा बागवानी खेती आय एक स्त्रोत है।