तैयारी बैठक में दी अलग अलग विभागो को जिम्मेवारियां बाप न्यूज़ | पंचायत समिति सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह तैयारियों को ले...
बाप न्यूज़ | पंचायत समिति सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह तैयारियों को लेकर तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपखंड पर संचालित सभी विभागों के अधिकारियों सहित सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया।
बाप में उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य समारोह में झंडा रोहण सुबह सवा 9 बजे उपखंड अधिकारी करेंगे। बैठक में बताया गया कि खेल मैदान सहित कस्बे के मुख्य मार्गो की सफाई तथा लाईनिंग ग्राम पंचायत द्वारा करवाई जाएगी। जल व्यवस्था जलदाय विभाग द्वारा, स्टेज माईक व बैठने की व्यवस्था विकास अधिकारी व विद्यालय प्रशासन के जिम्मे रहेगी। तहसीलदार सोनी ने कहा कि कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन की पूरी पालना की जाएगी। सभी कार्यक्रम कोरोना व वैक्सीनेशन जागरूकता से ओतप्रोत होंगे। उत्कृष्ट सेवा एवम श्रेष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का प्रवेश नही रहेगा। बैठक में बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, जलदाय विभाग सहायक अभियंता गणपत सिंह, रेंजर घेवर राम भील, प्रिसिपल बालिका सीनियर प्रतिभा सामौर, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, सांख्यकी अधिकारी कानाराम, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी, मोडल स्कूल संस्थाप्रधान राजीव कुमावत, निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम पालीवाल, भीखू लाल पालीवाल, आरआई प्रेमकुमार, पूनमचंद बिश्नोई, पटवारी अवधेश मीणा, कॉपरेटिव बैंक मैनेजर ओम प्रकाश बिश्नोई, श्याम सुंदर राजपूरोहित आदि उपस्थित थे।