आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाप में हुआ अभिभावक सम्मेलन बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर म...
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाप में हुआ अभिभावक सम्मेलन
बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मंगल आरती के साथ शुरू हुए अभिभावक सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रांत सेवा प्रमुख रुद्र कुमार ने कहा की विद्या मंदिर केवल पढ़ाई ही नहीं करवता है, इसके साथ-साथ ऋषि व गुरुकुल परम्परा का निर्वहन करता हुआ भैया बहिनों में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य भी करता है। उन्होंने कहा कि राम की तरह धैर्यवान संतान माता पिता का कर्तव्य है। बालक ने हमारे घर में जन्म भले ही लिया है, परंतु यह समाज में मानवता की खाती है। उसकी समाज को आवश्यकता है। उसके लिए तैयार करके समाज को सौपना हमारा काम है।
उन्होंने भारतीय संस्कृति से परिचय करवाते हुए राजा भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा। बालक एवं बालिका में भेदभाव ना करें। माँ ही बच्चे को नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद बना सकती हैं। इसलिए हम अपने घर में सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करें।
अंत में विद्यालय समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिला संस्कार केंद्र प्रमुख बुधाराम डिंगला, प्रधानाचार्य भीखुलाल पालीवाल, प्रचार प्रमुख भगवान सिंह राजपुरोहित, समिति व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश पालीवाल, कोषाध्यक्ष भंवर लाल दवे, मूलचंद, पूजा पालीवाल, श्रीगोपाल चांडक, गंगा सिंह बड़ी सीड्ड, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन सिंह भाटी बावड़ी बरसिंगा, सुजान सिंह, मदन सिंह, दिनेश पंचारिया, मुरलीधर खत्री, रमेश पालीवाल, श्यामसुंदर राजपुरोहित, लक्ष्मण राम सोलंकी, आशा पालीवाल, दिव्या शर्मा, रोशनी रोशनी विश्नोई, रेखा दैय्या, विमला कुमावत, भंवरलाल विश्नोई, श्रीपाल धायल, भोजाराम, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।