Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गोचर, चारागाह, ओरण में आवासीय पट्‌टे देने के निर्णय का विरोध

गोचर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाप में ग्रामीणों ने किया सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन बाप न्यूज |  गोचर, चारागाह, ओरण भूमि में आवासीय अत...

गोचर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाप में ग्रामीणों ने किया सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन

बाप न्यूजगोचर, चारागाह, ओरण भूमि में आवासीय अतिक्रमण का नियमन करने के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में बाप कस्बे में  गोचर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड अधिकारी हरिसिंह देेवल को ज्ञापन सौंप उक्त निर्णय को वापिस लेने की मांग की गई। साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय वापिस नहीं लिया तो पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

गोचर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने सरकार के विरूद्ध जबरदस्त नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार की मंत्री मंडल की बैठक में 15 दिसम्बर 2021 को चारागाह, भूमि, आेरण में तीस वर्ष पुराने आवासीय अतिक्रमण का नियमन कर पट्‌टे जारी करने का जो निर्णय लिया वह सरकार का घोर अनैतिक ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विरूद्ध, देशी गाय की नस्ल को समाप्त करने का निर्णय है। मंत्री मंडल ने यह निर्णय चारागाह, ओरण को सुरक्षित रखने की समाज की लंबी व बड़े गहरी सोच को छिन्न भिन्न करने का कुत्सित छोटी सोच के साथ लिया गया है। वर्तमान में किसी सरकार या निजी व्यक्ति की क्षमता ही नहीं है कि कोई नये बड़े चारागाह गाय, पशुओं के लिए सुरक्षित कर दे, जो कि ग्रामीण आर्थिक आधार की रीढ़ है। ज्ञापन सौंपते समय मगसिंह भाटी, प्रतापसिंह, बच्चनसिंह शेखासर, चम्पालाल पालीवाल, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल,  महेश पालीवाल, नखतसिंह, जबरसिंह, भभुताराम, मांगीलाल पालीवाल, मनोज लोहिया, विजय कुमावत, धूड़चंद कोठारी, मोहनलाल भैय्या, स्वरूपसिंह, मूलसिंह, लक्ष्मणलाल, धनश्याम, गौ पुत्र सेना के सुशील हिन्दू, घनश्याम मेहता, सांगसिंह, गजेसिंह, मुकेश, कोजाराम, नरपत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।