बाप न्यूज | स्वामी विवेकानंद जयंती पर बुधवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माण में युवा भागीदारी विषय पर मॉडल स्कूल बाप, ...
बाप न्यूज | स्वामी विवेकानंद
जयंती पर बुधवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माण में युवा भागीदारी
विषय पर मॉडल स्कूल बाप, राबाउमावि बाप, राउमावि बाप सहित जाम्बा ढाणी, सुरपुरा, घटोर
में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय स्तर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय
एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को भारत विकास परिषद की तरफ से स्मृति
चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष सोहनराम
बिश्नोई ने स्वामी विवेकानंद के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया। तहसीलदार
प्रतिज्ञा सोनी ने छात्रों से कहा कि वे अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखे।। अन्य वक्ताओं
ने छात्रों से स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्य उठो जागो एवं अपना लक्ष्य तय करो को
साकार करने तथा उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। निबंध प्रतियोगिता में
सहयोग करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, सीबीईओ खींवराज माली, राजेंद्र कुमावत, भंवर लाल दवे, संरक्षक अखेराज खत्री, प्रधानाचार्य राजीव कुमावत, रोहितास मीणा व प्रतिभा सामौर सहित व्याख्याता कन्हैयालाल पालीवाल, अशोक कुमावत, सुखराम, पूरनमल, कुसुम राठौड़, ललिता पालीवाल, सुमन सुथार, निशा पालीवाल, बिंदु देवी, कैलाश बिश्नोई, पूनमचंद भवाल, मंगीलाल सियाग, दुर्गाराम सुथार, जगदीश कुमावत, सलामत अली, मनीराम, मालाराम बिश्नोई, राजाराम मेघवाल व मुरलीधर खत्री आदि उपस्थित थे। खिदरत के करणीनगर में आयोजित कार्यक्रम में मगसिंह भाटी, पदम सिंह चौहान, मांगीलाल बिश्नोई जाम्बा, आईदान सिंह भाटी, उदय सिंह चौहान, भगवान सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।