बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में शनिवार को बद्री नारायण जोशी परिवार ने 500 गोवंश को शर्दी से बचाव के लिए शाही लाफ़सी का भोजन...
बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में शनिवार को बद्री नारायण जोशी परिवार ने 500 गोवंश को शर्दी से बचाव के लिए शाही लाफ़सी का भोजन करवाया। इस अवसर पर गोशाला संचालक श्रीबलभ व्यास ने श्रीबलभ जोशी, श्रीगोपाल, श्रीनारायण, राजा जोशी व उनके परिजनों का बहुमान किया। व्यास ने गाय को सबसे बड़ा तीर्थ बताते हुए कहा कि माता पिता के बाद गाय एक चलता फिरता तीर्थ है। गाय की सेवा से अनेक फल मिलते है। सर्दी में पोस्टिक लाफ़सी खिलाने से गाय की ऊर्जा बढ़ती है ताकि उस पर सर्दी का असर कम हो। लाभार्थी जोशी परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर देवकी जोशी, लखन जोशी, सरला चांडा, रमेश सेन, सविता, मैना रितिक, कालूराम, रेखचन्द पालीवाल व मैना सहित कई गो भक्त उपस्थित थे।