बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने सीएम के नाम का तहसीलदार को दिया ज्ञापन बाप न्यूज़ | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी...
बाप न्यूज़ | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उपशाखा बाप द्वारा शुक्रवार को यहां तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला करने सहित मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम का तीन सूत्री मांग का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों, प्रबोधकों एवं शारीरिक शिक्षकों के स्थानांतरण पारदर्शी व स्थाई स्थानांतरण नीति लागू कर सीधी भर्ती 2021 -22 से पहले करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में लिखा कि प्रतिबंधित व डार्क जोन वाले जिलों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण एक निश्चित समय सीमा के बाद लंबे समय तक रुके शिक्षकों का सामान्य श्रेणी के जिलों में स्थानांतरण किए जाए। समान विषय समान पद के आधार पर पारस्परिक स्थानांतरण सत्र पर्यांत किए जाए। ज्ञापन साैंपते समय बाप ब्लॉक अध्यक्ष शिवनाथ विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष तोलाराम पालीवाल, सचिव मोहम्मद शरीफ, सभा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता देवीदान चारण, रामचंद्र सुथार, दुष्यंत कटारिया, विश्राम मीणा, सैयद नदीम, झगडूराम, श्रवण, महेश कुमावत, भागीरथ राम विश्नोई, भंवर लाल, श्याम सुंदर, अब्दुल हफीज, हिब्बास सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।