मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को लागू नहीं करवाने की मांग का सरपंच संघ बाप ने मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बाप न्यूज | म...
मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को लागू नहीं करवाने की मांग का सरपंच संघ बाप ने मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बाप न्यूज |महानरेगा योजना के सामुदायिक कार्यो में नरेगा साॅफ्ट के मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एमएसमएस) को लागू नहीं करवाने की मांग उठने लगी है। बाप में मोबाइल माॅनिटरिंग सिस्टम का स्थानीय सरपंच संघ ने विरोध करते हुए उसे लागू नहीं करने की मांग की है। इसको लेकर शुक्रवार को यंहा सरपंच संघ पंचायत समिति बाप ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में लिखा
कि सरकार ने नरेगा साॅफ्ट के मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एमएसमएस) को नये पखवाडा़े से
लागू करने के आदेश हाल ही में किए है। लेकिन हर क्षेत्र की अलग अलग भौगोलिक परिस्थितियां
होती है। पंचायत समिति बाप क्षत्र में नेटवर्क की समस्या रहती है। उक्त सिस्टम अनुसार
महानरेगा कार्यस्थल पर प्रतिदिन मनरेगा सॉफ्ट में एमएमएस पर श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति
नियत समय पर दर्ज की जानी है। स्थानीय क्षेत्र में नेटवर्क की बहुत अधिक समस्या रहती
है। इस कारण मनरेगा श्रमिक की नियत समय पर प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होने की संभावना
रहेगी। जिससे नरेगा श्रमिक के कार्यस्थल पर उपस्थित होने के बाद भी उस दिन अनुपस्थिति
माना जाएगी। ज्ञापन में लिखा कि ऑन लाइन समस्या की वजह से प्रतिदिन कार्य स्थल पर भौतिक
रूप से वाद विवाद भी बढेगा। मनरेगा के अकुशल श्रमिकों को रोजगार की गांरटी देने के
प्रावधानों के भी यह प्रतिकूल कार्य है। सरपंच संघ ने अकुशल व गरीब श्रमिकों के हित
को देखते हुए स्थानीय नेटवर्क समस्या को ध्यान में रखते हुए उक्त आदेश लागू नहीं करवाने
की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय सरपंच संघ बाप अध्यक्ष नेवा सरपंच इमीदेवी, सचिव
केशूराम मेघवाल, मेहरामनगर सरपंच पांचाराम, चारणाई सरपंच गुडी खातून, घटोर सरपंच यारू
खां, सोढादड़ा सरपंच शांति, जेतडासर सरपंच फातिमा आदि उपस्थित थी।