बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बाप के तत्वावधान में शुक्रवार देर शाम यंहा आदर्श विद्या मंदिर के विशाल कक्ष में राष्ट्...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बाप के तत्वावधान में शुक्रवार देर शाम यंहा आदर्श विद्या मंदिर के विशाल कक्ष में राष्ट्र निर्माण में हमारा योगदान विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री ईश्वर लाल ने कहा कि भारत के जिस हिस्से से सनातन संस्कृति के उपासक कम हुए वो क्षेत्र हम से अलग हुआ। वर्तमान का भारत खंडित भारत है, इसे अखंड करने पुराने स्वरूप में स्थापित करने के लिए हमे सनातनी संस्कृति को पोषित करने वाले संगठनो को मजबूत करना होगा। ईश्वर लाल ने कहा कि हिन्दू समाज में छुआछूत इस्लामी विचारधारा के कारण पनपी। हमारे आदर्श राम ने सबरी के घर प्रसाद ग्रहण किया। महाभारत के रचियता वेद व्यास का परिवार भी इसी समाज से था। आज हिन्दू समाज उन्हें पूजता है। रात्रि में विवाह की मजबूरी भी मुगलों के कारण हुई। हमारे विवाह दिन में ही सम्पन्न होते थे। उन्होने उपस्थित राष्ट्र भक्तों से अपील की वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार हिन्दू समाज को मजबूत बनाने में हर प्रकार से मदद करे। हिन्दू ताकत बढ़े उसके लिए समर्पित भाव से काम करे। गोष्ठी में जिला अध्यक्ष जय प्रकाश ने रोशनी विश्नोई को खंड सह संयोजिका का दायित्व दिया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ एकात्मता मंत्र के साथ परम् गो भक्त महन्त भगवान दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल पालीवाल ने आभार प्रकट कर कल्याण मंत्र से गोष्ठी का समापन किया। गोष्ठी में रामचंद्र सोलंकी, खरताराम, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सोहन राम बिश्नोई, रामकुमार सियाग, हरि माडपुरा, मालाराम जाम्बा, धूड़चन्द कोठारी, मुकेश पालीवाल, ओम राठी, मोहन लाल, रवि कुमार, सुशील हिन्दू, गेना पालीवाल, राधा, लक्ष्मी कोठारी, श्रष्टि, विजय कुमावत, मूलसिंह मोडरडी, भिखुलाल, भगवान सिंह, किशोर राठी, प्रेम पालीवाल, जगदीश पालीवाल, भोजाराम मेगवाल, अखेराज खत्री, शीशपाल आदि उपस्थित थे।