बाप न्यूज़ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप के खेल मैदान पर 73वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने उपख...
कार्यक्रम में स्थानीय सरकारी विद्यालयों अध्यापक, अध्यापिकाओं व महा विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य, नाटक व कविताएं पेश की गई। पद्मश्री लाखे खां ने सारंगी पर देश भक्ति गीतों स्वर लहरियां बिखेर तथा शिक्षक दुर्गा राम सुथार ने बांसुरी बजाकर सबका मन मोह लिया। शहीद के जीवन पर आधारित कविता वर्षा जोशी, देश भक्ति गीत ओ देश मेरे... पर शानदार गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षिका नीतू राठी ने आरंभ हैं प्रचंड का....आशा मेघवाल ने कोविड पर पर, सलावत अली ने मेरा मुल्क मेरा देश.... तथा जमना पालीवाल ने सलाम उन शहीदों को...जैसे देश भक्ति से लबरेज गीतों की प्रस्तुतियां दी।
विरांगना संतोष और पद्मश्री लाखे खां का सम्मान करते हुए उपखंड अधिकारी देवल ने कहा कि हमारे देश का संविधान हर किसी को आगे बढ़ते रहने कि प्रेरणा देता हैं। हमें इस समय कोविड का ध्यान रखते हुए टीकाकरण में विशेष सहयोग देना होगा। हमारी पंचायत समिति टीकाकरण में पिछड़ रही हैं। जबकि देश में टीकराकरण के कारण ही इस तीसरी लहर में हम सुरक्षित हो पाए हैं।
न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप लोकेश परिहार, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रतन सिंह भाटी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, प्रधानाचार्य रोहिताश, प्रतिभा सामौर, राजीव कुमावत, ग्रावीस बाप हुकमाराम पंवार, कल्याण सिंह की सिड सरपंच केसुराम, भामाशाह अशोक चांडक, अखेराज खत्री, थाना अधिकारी दीपसिंह भाटी, सीबीईओ खिवराज माली, मनफूल सिंह, आरपी राधाकिशन विश्नोई, गांधी दर्शन समिति के उप संयोजक गणपत भाट, लक्ष्मण राम, पुरखाराम, भोमराज सुथार, वन्य जीव प्रेमी सुशील पालीवाल, कमल मेघवाल, अशोक पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, श्याम पुरोहित आदि उपस्थित थे।मंच संचालन तोलाराम पालीवाल व सुनीता ने किया।
शारदा बालिका छात्रावास में हुकमाराम, ग्राविस उप केंद्र पर अखेराज खत्री ने ध्वज फहराया।
सोलर पार्क भड़ला में अडानी सोलर कम्पनी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अडानी राजस्थान कलस्टर हेड रवि थानवी, एचआर हेड सज्जनसिंह भाटी, भड़ला पार्क साईड हेड योगेश कुमार, सिक्युरिटी सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामाणियो ढाणी रामनगर में आरएससी हेमाराम जाणी ने तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सोहनलाल, अध्यापक पन्नालाल, जगदीश रामाणी, भीखाराम, हजारीराम, सहीराम डारा, किशनाराम जालाणी, साजनराम फौजी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस समारोह की झलकियां