बाप न्यूज़ | कोरोना से बचाव के लिए सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के भी कोरोना टीकाकारण शुरू हो गया है। टीकाकरण की शुरुआत सरकारी स्कू...
बाप न्यूज़ | कोरोना से बचाव के लिए सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के भी कोरोना टीकाकारण शुरू हो गया है। टीकाकरण की शुरुआत सरकारी स्कूल के छात्रों से की गई है। बाप कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में किशोरों के कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। वैक्सीन लगाने को लेकर बच्चों में उत्साह नजर आया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीनियर बालिका विद्यालय बाप में सोमवार को टीकाकरण शिविर लगाया। प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर ने बताया कि आज उपस्थित 116 बालिकाओं ने कोरोना बचाव टीका लगवाया। विद्यालय स्टाफ अध्यापक पूरनमल, व्याख्याता मनीष कुमार, एएनएम सुमन सहित कई लोगों ने सहयोग किया।
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल संस्था प्रधान राजीव कुमावत ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में अध्ययनरत कुल 112 विद्यार्थियों को कोवाक्सिन की प्रथम डोज लगायी गयी। इस दौरान व्याख्याता दिनेश सारण, पृथ्वीराज, सलामत अली, अशोक भाटी, लक्ष्मण राम, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश कुमावत, नारायण पालीवाल, फरसाराम, श्रवण कुमार,मालाराम, निशा पालीवाल, सहीराम, विनीत प्रकाश, पवन कुमावत, विकास, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।