Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

श्रीमहंत के भंडारे में पहुचे साधु संत व अनुयाई, पाहल बाद हुई महाप्रसादी

बाप न्यूज |  पवित्र जांभोलाव अगुणी संत आश्रम के श्रीमहंत भजनदास जी के बृह्मलोक सिधारने के पांचवे दिन शनिवार को हुए भंडारे में राजस्थान, पंज...

बाप न्यूजपवित्र जांभोलाव अगुणी संत आश्रम के श्रीमहंत भजनदास जी के बृह्मलोक सिधारने के पांचवे दिन शनिवार को हुए भंडारे में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व गुज़रात आदि प्रांतो से संत महात्मा व अनुयाई पहंुचे। शुक्रवार रात्रि जागरण में बही भक्तिमय भजनों की सरिता में कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु रात भर जमे रहे। शनिवार की सुबह श्रद्धाजंलि सभा में संत रामानन्द शास्त्री मुकाम, संत डॉ. गोवर्धन दास, आचार्य भागीरथ दास जाजीवाला धोरा, जाम्बा महन्त भगवानदास, महन्त प्रेमदास, संत शिवदास, संत कृपाचार्य, संत भागीरथदास शास्त्री जैसला, स्वामी बालकिशन जाम्बा, सचिदानन्द, सुदेवानन्द, संत जुगतीदास, संत रघुवर दास, संत आनन्द प्रकाश सहित कई संत ने श्रीमहंत को श्रद्धांजलि दी। 

संतो ने श्रीमहंत भजनदास को एक सुलझे संत की उपमा देते कहा हुए कि उन्हें झूठ से बहुत घृणा होती थी। वे मुंह पर सही बात निडर होकर कहते। उन्होने बिश्नोई समाज के अलावा हिन्दू समाज के सभी जाति विरादरी के लोगों को एकजुट रहने की सीख दी। श्रीमहंत वंचित उपेक्षित को मदद के पक्षधर थे। संतो ने एक स्वर में उन्हें राष्ट्र संत कहते कहा कि देश की वर्तमान हालात से संत बहुत चिंतित भी थे, मगर राष्ट्र की बागडोर एक श्रेष्ट पुरुष के हाथों होने पर संतुष्ट भी थे। श्रद्धाजंलि सभा के बाद पाहल लिया गया। पाहल के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, बीजेपी केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य अनन्त कुमार, जिला संघचालक कन्हैयालाल व्यास, दिलीप कुमार खीचन, भंवरलाल जिला कार्यवाह, धनराज सोनी, ओम प्रकाश राठी, विजय कुमावत, हीरालाल, अखेराज खत्री, जिला परिषद सदस्य रेशमा राम गोदारा, मोहनराम सारण, शिक्षाविद बुधाराम सियाक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।