बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलरां में गुरूवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गां...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलरां में गुरूवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन एसडीएम डाॅ. अर्चना व्यास की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम पंचायत कलरा के लंबित दो राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही आपसी सहमति से निस्तारण कर ग्राम पंचायत कलरा को राजस्व वाद मुक्त घोषित किया गया है।
कलरां सरपंच हाजी सखी मोहम्मद एवं युवा समाज सेवी हमीद खेताणी ने फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान, एसडीएम डॉ. अर्चना व्यास जिला कलक्टर जोधपुर एवं राज्य सरकार एवं तहसीलदार भगवान सहाय यादव का आभार व्यक्त किया, साथ ही आगामी अन्य कोई राजस्व वाद नही आये इसका भी विश्वास दिलाया। इस दौरान 212 नामान्तरण, 152 शुद्धियां, 10 आपसी सहमति से खाता विभाजन, सीमा ज्ञान के 7, कदीमी रास्ते के प्रकरण 2, राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियां 245 जारी की गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 11 पंजीकरण, कोविड टीकारण 282, पालनहार योजना से 17 को लाभान्वित किया गया, 39 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभान्वित करने सहित विभिन्न कार्य संपादित किये गये।