बीसीएमओ ने ली खंड स्तरीय बैठक, अनुपस्थिति कार्मिकों को नोटिस जारी बाप न्यूज़ | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक खंड क...
बीसीएमओ ने ली खंड स्तरीय बैठक, अनुपस्थिति कार्मिकों को नोटिस जारी
बाप न्यूज़ | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक खंड कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा व उसके सफल क्रियान्वयन के संबंध में चिकित्सा प्रभारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बीसीएमओ डॉ. चौहान ने सभी सेक्टरों के स्वास्थ्य कार्मिकों को अपने क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने को कहा। बीसीएमओ डॉ. चौहान नियमित टीकाकरण की कम प्रगति वाले सेक्टर बाप, कानसिंह की सिड व चाखू तथा उपकेंद्र टेकरा, नारायणपुरा, भीमजी का गांव, सांवरा गांव, खीरवा, जोड़, मालियों का बास पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें खंड कार्यालय में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए।
बीसीएमओ महत्वपूर्ण इस समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी काफी नाराज दिखे। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में अगले सप्ताह होने वाली जिला स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम समीक्षा बैठक के मद्देनजर विभिन्न सेक्टरों में लंबित राजश्री मामलों, एनसीडी एमओ पोर्टल पर इंद्राज कम होने, प्रसुति पश्चात सुरक्षा कार्यक्रम एचबीएनसी व चिरंजीवी योजना आदि कई कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा संबंधित चिकित्सा प्रभारियों को आगामी 7 दिवस में प्रगति रिपोर्ट पेश कर कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में बाप सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल, डाॅ. दिनेश, डॉ. जालमचंद, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राकेश, डॉ. विनोद, बीपीएम अशोक छीपा, लेखाकार, पीएससी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।