Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बावड़ी कलां के नन्हे वैज्ञानिक राज्य स्तर पर हुए चयनित

बाप न्यूज़ | भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी कला...

बाप न्यूज़
| भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी कलां 
के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपने नवीन आइडिया के लिए स्वयं को विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विकास पुनिया के मार्गदर्शन में नामित किया था। छात्र बींजाराम पुत्र सवाईराम कक्षा 9 एवं छात्र नखताराम पुत्र मंगलाराम कक्षा 8 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों ने खराब प्लास्टिक बोतल से चूहे पकड़ने का यंत्र एवम पक्षियों के लिए पेयजल के लिए उपकरण बनाये थे। दोनों छात्रों के प्रोजेक्ट को राज्य स्तर पर चयनित किया गया है। प्रधानाचार्य मनमोहन पुरोहित ने छात्रों को बधाई दी एवं अपनी वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि विद्यालय के अन्य छात्र भी प्रेरणा ले। इस के लिए आगामी वर्षो में स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार की घोषणा की।