Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप सीएचसी में जल्द शुरू हाेगा चेस्टपेन क्लिनिक

आईसीएमआर-एसटीईएमआई-एसीटी परियोजना के तहत शुरू होगी चेस्टपेन क्लिनिक, ह्रदय रोगियों को होगा फायदा बाप न्यूज़ |   क्षेत्र के ह्रदय रोगियों के ल...

आईसीएमआर-एसटीईएमआई-एसीटी परियोजना के तहत शुरू होगी चेस्टपेन क्लिनिक, ह्रदय रोगियों को होगा फायदा

बाप न्यूज़ |  
क्षेत्र के ह्रदय रोगियों के लिए अच्छी खबर है कि बाप स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द चेस्टपेन क्लिनिक खुलेगी। चेस्टपेन क्लिनिक खुलने से ह्रदय राेगियाे के सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हे यहां प्रारंभिक उपचार मिल जाएगा। गंभीर स्थिति होने पर उन्हे यहां से हायर सेंटर रैफर कर दिया जाएगा। चेस्टपेन क्लिनिक आईसीएमआर – एसटीईएमआई – एसीटी परियोजना के तहत खुलेगी। जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र देवड़ा (डीएम कॉर्डियोलॉजी) ने सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। 
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ताराचंद पालीवाल ने बताया की सीएमएचओ के प्रयास से बाप सीएचसी में एम्स के सहयेाग से चेस्टपेन क्लिनिक खुल रही है। क्लिनिक बाप क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। क्लिनिक के लिए स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिग ऑफिसर को कॉर्डियोलाेजी से संबधित एम्स जोधपुर में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके बाद भी एलआईएमएस जोधपुर की एक टीम सीएचसी में चिकित्सा अधिकारियों के साथ समन्वयक करेगी ओर उन्हे प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करेगी। क्लिनिक में सीने की दर्द की शिकायत लेकर आने वाले ह्रदय रोगियों के थ्रोम्बोलिसिस कर प्रांरभिक प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। जिससे उनकी जान जाने का जोखिम कम हो जाएगा। मरीज अगर ज्यादा गंभीर होगा तो उसे थ्रोम्बोलिसिस करने के बाद  हायर सेंटर रैफर कर दिया जाएगा। ईंचार्ज पालीवाल ने बताया कि यंहा एक माह में करीब 10 से 15 ह्रदय रोगी आते है। 
चेस्टपेन क्लिनिक को लेकर एम्स जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र देवड़ा (डीएम कॉर्डियोलॉजी) तथा डॉ. रितु ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया है। निरीक्षण के दौरान सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल, एसएनओ हीरालाल खत्री आदि मौजुद थे।