Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चाखू : प्रशासन गावों के संग अभियान में आमजन के निपटे कार्य

बाप न्यूज़ : घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाखू में बुधवार को प्रशासन गावों के संग अभियान का आयोजन हुआ। शिविर में आमजन के अन...

बाप न्यूज़ : घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाखू में बुधवार को प्रशासन गावों के संग अभियान का आयोजन हुआ। शिविर में आमजन के अनेक कार्य हुए। विधायक पब्बाराम विश्नोई भी शिविर में पहुंचे। विधायक विश्नोई का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक विश्नोई ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि  दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की तरह जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल दिया जाएगा। जिस पर कार्य चल रहा हैं। आने वाले समय में हर घर नल - हर घर जल होगा।  

शिविर में जमाबंदी 64 , नामांत्रण 54, राजस्व रिकॉर्ड शुद्धिकरण 110, सहमति बंटवारा 04, पट्टे जारी किये 50, नवीन जोबकार्ड 27 , विद्युत कनेक्शन 02,  सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10, पालनहार 04, बंद पेंशन शुरू की 03, चिरंजीवी योजना से वंचित 60 परिवारों को प्रेरित किया , दिव्यांग रजिस्ट्रेशन 12,  एंटी लार्वा गतिविधि के लिए चिन्हित कुल स्थल 15 , राज श्री योजना की द्वितीय किस्त रिलिज 02, वन नेशन वन राशन के तहत आधार सिडिंग 10 , एनएसएफए के तहत भौतिक रूप से सत्यापन लाभार्थियों की संख्या 10, जन्म मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र 551, साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 05 आवेदन स्वीकृति किये।  

शिविर में एसडीएम हरिसिंह देवल, नायब तहसीलदार रमजान खां, अतिरिक्त विकास अधिकारी सांगसिंह राठौड़, नायब तहसीलदार सवाईराम, उप प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर वीरबहादुर सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य मीर मोहम्मद, सरपंच प्रियंका शर्मा चाखू, सरपंच प्रतिनिधि मोती पंचारिया, ओमप्रकाश पंचारिया, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया चाखू, चिमाणा सरपंच प्रतिनिधि जगदीश महाराज, नारायणपुरा सरपंच प्रतिनिधि लिखमाराम, मास्टर खिंवराज चौधरी, बाबा का धौरा सरपंच लुणाराम बामणिया, सुभाष नगर सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार, खाजुसर सरपंच मौसा बक्स, ग्राम विकास अधिकारी संतोष चौधरी, हरिराम पूनिया, प्रेम कुमार चौधरी, सुनिल विश्नोई, कैलाश विश्नोई रहे उपस्थित रहे।