ग्रामीणों ने कहा कि पदस्थापित सभी शिक्षक स्कूल में नहीं आएंगे तो करेंगे तालाबंदी बाप न्यूज | ग्राम पंचायत सोढादड़ा के राजस्व गांव चौपड़ा धोर...
ग्रामीणों ने कहा कि पदस्थापित सभी शिक्षक स्कूल में नहीं आएंगे तो करेंगे तालाबंदी
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत सोढादड़ा के राजस्व गांव चौपड़ा धोरो में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौपड़ा धोरो में एक शिक्षक की प्रतियुक्ति पर ग्रामीणों में गहरा आक्रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस संबध में स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियाें को ज्ञापन भी भेजा है। ग्रामीण उम्मेदसिंह सांखला, स्वरूपसिंह, सांगाराम राइका, मोतीराम, उगमसिंह, कालूसिंह, गजेसिंह ने बताया कि उनके गांव में स्थित राउप्रावि में करीब 110 बच्चे अध्ययनरत है। स्कूल में कुल 7 शिक्षक पद स्थापित है। इनमें से शिक्षिका का व्यवहार खराब होने पर उसका विरोध किया गया, जिस पर उसे यहां से अन्यंत्र प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया गया। एक अन्य शिक्षिका उषा यादव पिछले तीन सालों से विद्यालय नहीं आ रही। पूछने पर बताया जाता है कि वह अवकाश पर है। हाल ही में लगे एक शिक्षक को कार्यभार ग्रहण करते हुए यहां से प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया। विद्यालय में शेष चार शिक्षकों में से एक संस्थाप्रधान कार्यालय संबधी कार्य में उलझे रहते है। एक शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणों या विभाग के अन्य कार्यो में व्यस्त रहता है या कोई न कोई शिक्षक अपने सामाजिक या घरेलू कार्य से अवकाश पर भी जाता है। ऐसे में बच्चों की पढाई बाकी बचे दो शिक्षकों के भरोसे ही है।
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से स्कूल में दो शिक्षक ही आ रहे है। बच्चे भी पढाई नही होने का कह स्कूल नहीं जा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक अपनी सुविधा के लिए हाइवे के नजदीक रहना चाहते है। सरपंच के साथ स्कूल निरीक्षण में सामने आया था कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को अंग्रेजी का एक भी पाठ नहीं पढ़ाया गया है। ग्रामीणों ने हाल में लगाये गये शिक्षक की प्रतिनियुक्ति तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग करते हुए तालाबंदी की चेतावनी दी है।
हाल ही में लगाये शिक्षक की प्रतियुक्ति करने पर ग्रामीणो का विरोध था, उसकी प्रतिनियुक्ति आज रद्द कर वापिस चौपड़ा धोरो स्कूल में ड्यूटी देने के निर्देश दे दिये है। शिक्षिका उषा यादव लंबे समय से विदाउट पे पर है। - लक्ष्मणसिंह चौहान, पीईईओ