बाप न्यूज़ | दूसरे कोविड वैक्सीनेशन मेगा शिविर को ग्रामीणों में उत्साह नजर नहीं आया। टीकाकरण केंद्र भी दिन में कई बार सूने ही नजर आए। बड़े के...
बाप न्यूज़ | दूसरे कोविड वैक्सीनेशन मेगा शिविर को ग्रामीणों में उत्साह नजर नहीं आया। टीकाकरण केंद्र भी दिन में कई बार सूने ही नजर आए। बड़े केंद्रों में शुमार बाप कस्बे में भी इस बार भीड़ नहीं दिखी।
नजदीक के जेतड़ासर में शिक्षक सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मनरेगा स्थल सहित घर घर जाकर लोगों से टीका लगाने के लिए मनुहार करनी पड़ी। फिर भी उक्त केंद्र पर 100 टीके भी नहीं लगे। प्रशासन के साथ साथ दूसरा दशक एनजीओ द्वारा भी कोरोना जनजागरूकता अभियान चलाया था। बावजूद इसके शाम 6 बजे तक 7369 टीके ही लग सके। गौरतलब है कि पहले अभियान में 17 हजार से ज्यादा टीके लगे थे। यही नहीं लगभग केंद्रो पर टीके ही कम पड़़ गए थे। लाेगों को देर रात तक टीके लगाने के लिए इंतजार करना पड़ा था। बाप ब्लॉक में दूसरे मेगा शिविर में स्थानीय विभाग ने 20 हजार का लक्ष्य निर्धारित कर 56 टीकाकरण केंद्र बनाए थे।