बाप न्यूज | मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक के जैमला में शिविर आयोजित किया गया। बीसीएमओ डॉ....
बाप न्यूज | मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी
स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक के जैमला में शिविर आयोजित किया गया।
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान व शिविर प्रभारी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आयोजित हुए शिविर
में कुल 160 रोगियों की जांच कर उचित इलाज व परामर्श दिया गया। साथ ही 2 व्यक्तियों
को चिरंजीवी बीमा योजना में हाथों हाथ पंजीयन कर पॉलिसी प्रमाण पत्र भी दिया गया। शिविर
में नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 33 रोगियों की जांच की। 14 व्यक्तियों की खून जांच कर आवश्यक
दवाइयां वितरित की गई। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत 129 व्यक्तियों के को-वैक्सीन
तथा 62 व्यक्तियों के कोवीशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई।
शिविर का बीसीएमओ
डॉ. चौहान ने निरीक्षण का व्यवस्थाएं देखी। बीपीएम अशोक छीपा भी इस दौरान बीसीएमओ के
साथ थे। शिविर में डॉ. विमल कुमार, डॉ. विजय
पचार, लैब टेक्नीशियन अर्जुन कुमावत, टीबी समन्वयक राकेश सेन, एनसीडी के कमल
कुमावत व रामकरण, फार्मासिस्ट छैलूसिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर हेतराम, सीएचए गौरव व गणपत
राम, एएनसएम सुनीता, आशा, खेतू व दूसरा दशक कार्मिक बालाराम ने अपनी सेवाएं दी।