फ़ाइल फोटो
बाप न्यूज़ | दूसरे कोविड वैक्सीनेशन मेगा शिविर को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। बाप ब्लॉक में 20 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है, इसके लिए 56 टीकाकरण केंद्र बनाये गए है। शुक्रवार को दिनभर टीकाकरण होगा। पहला मेगा वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद जिन्होने पहला टीका लगवाया था, उनके 84 दिन पूर्ण हो गए है। पहले अभियान में पहला टीका रिकोर्ड में लगा था।
ऐसे में यह अभियान बड़े स्तर पर दूसरा टीका लगाने का रहेगा। हालांकि अभियान में पहला व दूसरा दोनो टीके लगेंगे।
बाप CHC इंचार्ज डॉक्टर ताराचंद पालिवाल ने बताया कि
बाप कस्बे में सीनियर विद्यालय के सामने आयुष चिकित्सालय परिसर में वैक्सीनेशन होगा। यहंा कोवैक्सीन व कोवीशील्ड दोनों वैक्सीन लगेगी। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्रो पर पहली व दूसरी दोनो टीके लगेंगे। उपखंड प्रशासन ने भी कोविड वैक्सीन से वंचित लोगों से शुक्रवार को आवश्यक रूप से टीका लगाने का आ़ह्वान किया है।