बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के सभागार कक्ष में सोमवार को एसडीएम फलोदी डॉ. अर्चना व्यास की अध्यक्षता में सरपंचो की बै...
बैठक में उपस्थित सरपंचों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुये आग्रह किया गया वे अपनी ग्राम पंचायतों के नागरिकों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पंजीयन करावें और ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी को आगामी तीन दिवस में वंचित परिवारों के सर्वे हेतु कार्य करने के निर्देश देवें। लघु एवं सीमांत कृषकों, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे परिवारों एवं कोविड-19 अनुग्रह राशि लेने वाले परिवारों का स्वतः ही पंजीयन हो चुका है।
उन्हें पंजीयन करवाने की आवश्यकता नही है इन परिवारों का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के मध्यनजर ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क लगाने एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करने संबंधी जानकारी देने तथा स्वच्छता रखने हेतु ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी देने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में नारायण लाल पालीवाल लेखाधिकारी, सरपंच राजेन्द्रसिंह, भैरूसिंह, शम्भु खां सुरजाराम, भंवराराम, मोहम्मद अली ननेऊ, नारायणराम पंवार, खुदाबक्श सहित अन्य सरपंच शामिल हुये।