बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गा...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन सीनीयर विधालय परिसर में किया गया।
शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, एसडीएम एवं शिविर प्रभारी डाॅ. अर्चना व्यास, तहसीलदार भगवान सहाय यादव, विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी, सरपंच सिंकदर खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शम्मू खान, सीएसओ प्रतिनिधि अशोक कुमार मेघवाल एवं गोरधन जयपाल, पंचायत समिति सदस्य भूराराम परिहार, उप सरपंच किसनलाल पालीवाल, एसीबीईओ अशोक सरल पुरोहित, भू अभिलेख निरीक्षक रामजीलाल सैन, शांतिलाल छीपा, पटवारी मुख्तियार खान, जयप्रकाश पालीवाल, शिक्षक नेता मोहम्मद हैदर, आसुराम परिहार, रेंवतलाल मेघवाल, एडवोकेट उमरदीन घिराज, प्रेम कुमावत, एएनएम गुलाब कंवर सहित विभिन्न विभागों अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर में 21नये जाॅब कार्ड, 1765 जॉब कार्ड सत्यापन, 6281जाॅब कार्ड मोबाइल अपडेट, 7 नरेगा जिओ टैग, 1किस्त पीएमएवाई, 55 जन्म प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र, 9 विवाह प्रमाण पत्र, 41 पट्टे एवं 44 शौचालय भुगतान सहित विभिन्न कार्य संपादित किये गये। शिविर में पीएचईडी एवं श्रम विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एडीएम हाकम खान ने इसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजने के निर्देश एसडीएम को दिये। शिविर में समाज सेवी जीवणराम भील, मदन परिहार, वार्ड पंच अब्दुल फारूख, मुन्ना परिहार, मुकेश कुमार परिहार, नटवरलाल पंवार, फारूख घिराज आदि ने उपस्थित रहकर आमजन का सहयोग किया। इस दौरान कृषि मंडी फलोदी द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले कृषक योजना के तहत सहायता राशि के चेक भी वितरित किये गये। अंत में सरपंच सिंकदर खान एवं ग्राम विकास प्रीतपाल कपूर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जगदीश पालीवाल ने किया।