बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी फलोदी में उ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी फलोदी में उरमूल ट्रस्ट के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का बालिका शैक्षणिक कार्यक्रम प्रेमचंद सांखला संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग जोधपुर के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान की अध्यक्षता में तथा धनपत गुर्जर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जोधपुर, रमेश सारण उरमूल ट्रस्ट सचिव, एसीबीईओ अशोक सरल पुरोहित, नटवरलाल थानवी, प्रधानाचार्य श्रीमती कांता पंवार, किशोर कुमार बोहरा, सोनाराम जाणी, महिपाल सिंह सारण, भीखमचंद सोनी एवं लक्ष्मणसिंह गहलोत के विशिष्ट आतिथ में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि प्रेमचंद सांखला ने बालिका शिक्षा एवं एसएमबी विधालय के चहुंमुखी विकास के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। प्रधानाचार्य श्रीमती कांता पंवार ने विधालय में प्राईमरी स्तर का स्टाॅफ बढाने की मांग की। इस अवसर पर मोहनराम, गणेश कुमार, मदनलाल, बीएल पारस, गजेंद्र थानवी, वल्लभ लखेश्री, रेखा थानवी, दुर्गा पालीवाल, खींवराज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक वल्लभ लखेश्री ने संयुक्त निदेशक सांखला को डाॅ. बीआर अम्बेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा बा फूले की तस्वीर भेट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर शिक्षक बीएल पारस ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस मौके पर अतिथियों ने शिक्षक वल्लभ लखेश्री का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान उरमूल ट्रस्ट द्वारा विधालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, कविता, पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया गया।