बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को विशिष्ठ शासन सचिव परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार जिला पर...
डीटीओ फलोदी ताराचंद बंजारा ने बताया कि वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे सर्वप्रथम वर्ष 1993 में रोड पीस फाउंडेशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृत एवं घायल लोगों को याद करने के लिये मनाया गया था। वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे के अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी फलोदी ताराचंद बंजारा ने राजकीय जिला चिकित्सालय फलोदी में सड़क सुरक्षा के संबंध में नियमों की जानकारी दी एवं उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित पेंपलेट वितरण किये। बंजारा ने अम्बेडकर सर्किल स्थित जनता ऑटोमोबाइल शोरूम पहुंचकर नये वाहन खरीदने वाले एवं अन्य उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की भी जानकारी दी।
डीटीओ कार्यालय के कार्मिकों एवं आमजन को जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा एवं यातायात प्रभारी ओमसिंह खोजा ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी एवं सडक दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर फलोदी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर भी वाहन चालकों को गुलाब के फूल एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पेंपलेट देकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़, कांस्टेबल हिंगलाजदान चारण, जितेंद्र कुमार, भींयाराम मेघवाल सूचना सहायक, राधेश्याम, अनिल कुमार, गायड़सिंह, मंगलाराम, विकास विश्नोई, रमेश मीणा, इंद्रसिंह, युवा समाज सेवी प्रकाश जैन एवं कमल कोठारी आदि भी उपस्थित रहे।