बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग क्षेत्र में स्थित भील समाज के न्याति नोहरे में रविवार को जननायक एवं प्रसि...
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये समाज सेवी डाॅ. निरंजन कुमार मेहरा ने कहा कि देश के आजादी आंदोलन में बिरसा मुंडा की शहादत को सदैव याद रखा जायेगा, उन्होंने आजादी आंदोलन के अपने प्राणों की आहुति दी। आपने युवा वर्ग से बिरसा मुंडे के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डाॅ.जितेंद्र मीणा, संरक्षक जीवणराम भील, बन्नाराम भील, दुर्गाराम भील, ठेकेदार रमेश कुमार, हजारीराम भील, भील समाज अध्यक्ष भगवानाराम भील, भूराराम भील, शिक्षाविद बीएल पारस, भोजाराम भील, कोषाध्यक्ष भूराराम भील आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये बिरसा मुंडे के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी ने 5 लाख रुपये शिक्षा के क्षेत्र में देने की घोषणा की तथा ठेकेदार रमेश कुमार भील ने न्याति नोहरे का मुख्य द्वार बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर दीपाराम, नटवरलाल पंवार, बालाराम, मोहम्मद शरीफ सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।