बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित डाॅ. अम्बेडकर उधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह हर...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित डाॅ. अम्बेडकर उधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. बीआर अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाजंली अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया तथा केक काटकर विधार्थियों को मिष्ठान्न वितरित किया। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान ने अम्बेडकर उधान में विभिन्न विकास कार्य करवाने की घोषणा की।
इन्होंने किया संबोधित
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान एवं एसडीएम फलोदी डाॅ. अर्चना व्यास ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बेहतरीन एवं सफल संविधान है जो देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधे हुये है। संविधान की बदौलत ही हम आज लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष देश में रह रहे है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये कांग्रेस नेता महेश व्यास एवं वरिष्ठ भामाशाह कुंभसिंह पातावत ने संविधान निर्माण में बाबा साहेब अम्बेडकर के योगदान को अविस्मरणीय एवं अतुल्य बताते हुये संवैधानिक मूल्यों को जीवन में लागू करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगरपालिका मंडल फलोदी के अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, बार एसोसिएशन फलोदी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये संविधान के प्रावधानों पर प्रकाश डाला।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर शिक्षक संघ अम्बेडकर फलोदी के अध्यक्ष भंवरलाल पंवार, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष जगदीश जयपाल, कर्मचारी नेता डाॅ. मुरलीधर कटारिया, आसुराम परिहार, रेंवतलाल मेघवाल, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, अशोक कुमार मेघवाल, हरिकिशन व्यास, पार्षद कुंजबिहारी बोहरा, कैलाश सुथार, एडवोकेट समस्तदीन मंगलिया, मोहनलाल मेघवाल, श्रीमती गायत्री गर्ग, मोहम्मद हैदर, सरपंच भंवराराम, सुरजाराम, भाजपा अध्यक्ष केवलराम, सूर्यप्रकाश जीनगर, सोहनलाल पंवार, किशनाराम पंवार, वासुदेव गर्ग, रामरखराम बाल्याण, छात्रावास अधीक्षक प्रेम कुमावत, सुशीला जाखड़, राधेश्याम, भरत पंवार, दाऊराम कटारिया, सीआर बौद्ध, तेजाराम जयपाल, छगनलाल, नटवरलाल पंवार, जयगोपाल मेघवाल, मगराज, देवीलाल, नरेश कुमार, सुनील, सुरजाराम, चंदन कुमार, गणपत, नेमीचंद, शैलेश परिहार, कासब चौहान, श्रवण कुमार, राजूराम जयपाल, जगदीश भाटिया सहित आसपास के विभिन्न गांवों के सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं विधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया अंत में एडवोकेट गोरधन जयपाल ने आभार व्यक्त किया।