बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र फलोदी में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र फलोदी में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नंबर 26 का शिविर नगरपालिका परिसर में आयोजित किया गया।
अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि 50 वर्षो से काबिज व्यक्तियों को भूमि का टाईटल पूर्ण नही होने पर स्वामित्व दस्तावेजों के सम्पर्ण के आधार पर 69 ए के 17 पट्टे नगरपालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास द्वारा प्रदान किये गये। इसके साथ ही 4 नामांतरण, 2 लीज मुक्ति, 2 भवन निर्माण स्वीकृति के प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया।
अध्यक्ष पन्नालाल व्यास की अध्यक्षता में एम्पावर्ड समिति की तृतीय बैठक आयोजित की गई जिसमें 23 प्रकरण स्टेट ग्रान्ट एक्ट, 17 प्रकरण 69 ए के पट्टे दिये जाने हेतु, 2 प्रकरण कृषि से अकृषि संपरिवर्तन, 16 प्रकरण भवन निर्माण स्वीकृति, 1 प्रकरण भू उपयोग परिवर्तन एवं 5 प्रकरण बढे हुये क्षेत्र के नियमन किये जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किये गये। शिविर में पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई, पार्षद अशोक व्यास, वरिष्ठ नेता हरिकिशन व्यास, शिविर प्रभारी सुरेश व्यास नूनसा, भूमि शाखा प्रभारी सीपी जीनगर, विधि सलाहकार भवानीशंकर चांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।