बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानु...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1जनवरी 2022 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2022 में बीएलओ मतदाता सूची में पात्र युवा वर्ग 18-21वर्ष आयु, महिला वर्ग एवं विशेष योग्यजन के मतदाता पंजीयन का कार्य करेगें तथा भारत निर्वाचन आयोग के वोटर पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु प्रेरित करेगें तथा प्रक्रिया की जानकारी भी देगें।
मतदाता सूचियो में पात्र विशेष योग्यजनो का नाम पंजीकरण एवं चिन्हिकरण हेतु विशेष रूप से प्रयास किया जायेगा। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र फलोदी में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में पात्र युवा वर्ग 18-21वर्ष आयु महिला वर्ग एवं विशेष योग्यजन के मतदाता पंजीयन एवं चिन्हिकरण हेतु निर्वाचन संबंधी कार्य संपादित किया जायेगा तथा पात्र व्यक्तियो से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें। इस कार्यवाही के दौरान मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी भी प्राप्त कर आवेदन प्राप्त करेगें। इस अभियान के दौरान युवा वर्ग 18- 21वर्ष, महिला वर्ग और विशेष योग्यजन वर्ग को मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष बल दिया जायेगा।
मतदाताओ की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए प्रारूप मतदाता सूचियो के संबंध मे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 20 नवम्बर को वार्ड सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा तथा विशेष अभियान के तहत 21नवम्बर रविवार को बीएलओ प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेगें। विधालय एवं कॉलेज में शिविर का आयोजन किया जायेगा। बीएलओ पर्यवेक्षक अपने- अपने क्षेत्रों का दौरा कर बीएलओ के कार्य का निरीक्षण करेगें। यह जानकारी फलोदी उप जिला कलक्टर डाॅ. अर्चना व्यास ने दी है।