बाप न्यूज़ | राजस्थान सरकार द्वारा गठित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बाप संयोजक के संयोजक मनोज पुरोहित, सह-संयोजक गणपत भाट, कल्याण ...
बाप न्यूज़ | राजस्थान सरकार द्वारा गठित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बाप संयोजक के संयोजक मनोज पुरोहित, सह-संयोजक गणपत भाट, कल्याण सिंह सिड्ड सरपंच केशुराम मेघवाल, युवा उद्यमी सेठ अशोक पुरोहित मनचीतिया ने जयपुर पहुँचकर कांग्रेस नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी महेश व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बनाकर मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मुलाकात कर, उन्हें बाप उपखण्ड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के लिए चर्चा की। चर्चा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाप में रिक्त पदों के संबध में अपनी बात रखकर ग्रामीणों को आने वाली समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मे लिखा कि बाप सीएचसी में कई पद स्वीकृत है। परंतु आधे से ज्यादा खाली पड़े है। उपखण्ड की प्रमुख सीएचसी है। बाप कस्बे के पास से नेशनल हाइवे 11 नं. भारत माला सड़क यही से गुजरती है, जो पंजाब हरियाणा, गुजरात को जोड़ता है।
बाप उपखण्ड सोलर हब के रूप में विकसित है। हाइवे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस समय मौसमी बीमारियों का दौर चल रहा है, जिसमे डेंगू प्रमुख है। कोविड की दुसरी लहर में कोविड सेंटर बनाया गया था। सामान्य कोरोना पॉजिटिव मरीजो का सीएचसी में भर्ती करके उपचार किया गया था।
रिक्त पदों की फैक्ट फ़ाइल
स्त्री रोग विशेषज्ञ रिक्त
शिशु रोग विशेषज्ञ रिक्त
फिजीशियन रिक्त
सर्जन रिक्त
निशेतना रिक्त
दंत रोग विशेषज्ञ रिक्त
कनिष्ठ लेखाकार रिक्त
वरिष्ठ लिपिक रिक्त
नर्स श्रेणी प्रथम -1 पद रिक्त
नर्स श्रेणी दितीय- 3 पद रिक्त
तकनीक सहायक 1 पद रिक्त
लैब टेक्नीशियन 1 पद रिक्त
रेडियोग्राफर रिक्त
सहायक रेडियो ग्राफर 1 पद रिक्त
सूचना सहायक 1 पद रिक्त