Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में हुआ हीरक जयंती यात्रा का स्वागत, जयपुर चलने के लिए पीले चावल दे दिया निमंत्रण

बाप न्यूज | श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना वर्ष के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हीरक जयंती का महा आयोजन जयपुर में 22 दिसम्बर काे होग...

बाप न्यूज | श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना वर्ष के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हीरक जयंती का महा आयोजन जयपुर में 22 दिसम्बर काे होग। इसी को लेकर चौहटन बाड़मेर से संकल्प संदेश यात्रा विभिन्न जिला तहसील व गांवे से होते हुए निकाली जा रही है।

शुक्रवार दाेपहर बाप पहुंची इस यात्रा का कई जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य गणपत सिंह अवाय, मूलसिंह मोडरडी, सांगसिंह भाटी बावडी बावड़ी बरिसंगा, मगसिंह भाटी, लखसिंह, हाथीसिंह, जीवणसिंह सोंलकी, अखेराज खत्री, महेंद्र खत्री, दिलीप भाटी ने मुख्य बाजार में यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यह यात्रा रामदेवरा रवाना होकर सिहड़ा, टेपू, टेकरा, शेखासर, जैमला होते हुए बाप पहुंची थी। 

टेपू में गांव के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। मोहन पब्लिक स्कूल के बालक बालिकाओं ने रथ का पूजन कर पुष्प समर्पित किए । संकल्प यात्रा के मुख्य राइडर महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जयपुर में भव्य मेला होने जा रहा है। इस महान कार्यक्रम का हम सभी हिस्सा बने हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। संघ के स्वयंसेवक भानुसिंह टेपू ने बताया कि यह करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा करते हुए यह केंद्रीय कार्यालय जयपुर पहुंचेगी। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह, सरपंच प्रवीण सिंह भाटी, नखतसिंह भाटी, रूपसिंह भाटी, भंवरसिंह भाटी, प्रतापसिंह भाटी, मोहनसिंह भाटी, भवानीसिंह पीलवा, लक्ष्मणसिंह गुड़ानाल, डॉ. विक्रमसिंह, हरिसिंह डेलाना, भोमसिंह भाटी, आशुसिंह टेकरा, अर्जुनसिंह टेकरा आदि रैली में शामिल हुए।