Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में राष्ट्रीय स...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर विधार्थियों के साथ प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया। विजेताओं को प्रधानाचार्य महिपालसिंह सारण, एडवोकेट गोरधन जयपाल एवं अशोक कुमार मेघवाल ने पारितोषिक प्रदान किया। 
इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को अपने जीवन में लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा एवं लिखित संविधान है जिसके चलते हम समूचे विश्व को समता, बन्धुता एवं समानता का पाठ पढ़ा रहे है। कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ शिक्षक प्रेमाराम बिश्नोई ने किया। मोखेरी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भीखमचंद सोनी, जगदीशचंद पालीवाल, कुलवीर कौर एवं रेंवतलाल लीलावत ने संविधान पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता बताई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ संविधान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को संविधान प्रस्तावना का वाचन करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गणपतराम बिश्नोई ने किया। 
राउमावि झरड़े जी की भाखरी में प्रधानाचार्य शिवलाल पंवार एवं राउमावि बैंगटी कला में प्रधानाचार्य सोहनलाल पंवार के सांनिध्य में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। राउमावि चांडो की ढाणी, राउप्रावि आमला, राउमावि पलीना, राउमावि मलार, राउमावि कोलू पाबूजी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय एकां भाटियान, रामावि देगावड़ी, जीपीएस मोखेरी, जीपीएस मेघवालों की ढाणी, जीपीएस लखायतों की ढाणी, राउप्रावि उदाणियों की ढाणी सांवरीज, जीपीएस चिचोड़ा की ढाणी, जीपीएस सिंधियों  की ढाणी, जीपीएस भोजानाडा, जीपीएस मीरेखां की ढाणी, जीपीएस प्रतापाराम की ढाणी, जीपीएस पिलायतों की ढाणी, जीपीएस इग्यानाथ की ढाणी, जीपीएस सिरसलियो की ढाणी एवं राउप्रावि जसोड़ मेघवालों की ढाणी भी संविधान दिवस मनाया गया। राउमावि छीला, जीपीएस आथुणा बास जालोड़ा, राप्रावि भीलों की ढाणी कोलू पाबूजी, रामावि उग्रास, राप्रावि एमडी जांबा, आंगनवाड़ी केन्द्र पाबू छंवरा, राउप्रावि जैतुगों की ढाणी मोरिया, राउप्रावि हाजीपुरा ननेऊ, राप्रावि गोयलों की ढाणी कोलू निम्बायत में भी राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विधार्थियों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।