मौके पर हादसे के बारे में जानकारी लेते एसडीएम देवल।
मौके पर हादसे के बारे में जानकारी लेते एसडीएम देवल। |
बाप न्यूज़ | कानासर नेवा सड़क मार्ग पर एक कार चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इतने में वहां से निकल रहे बाप एसडीएम हरिसिंह देवल ने दोनो घायलों को अपने वाहन से नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीकानेर के बांगड़सर निवासी नसरदीन पुत्र बचुंखा व पुन्नुखां पुत्र खुदुखां बाइक लेकर अजेरी गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आए हुए थे। बुधवार सुबह वे वापस अपने गांव जा रहे थे। करीब 11 बजे कानासर से करीब 5 किमी पहले सामने आई एक कार ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। चंद समय बाद वंहा से निकल रहे बाप एसडीएम हरिसिंह देवल ने हादसा देख अपनी गाड़ी रूकवा दी। एसडीएम देवल नेवा में हुए प्रशासन गांवों के संग शिविर में जा रहे थे। सड़क पर पड़े दोनो घायलों को एसडीएम देवल ने अपनी गाड़ी से कानासर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया। एसडीएम देवल ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर थी।