बाप न्यूज़ | मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों बाप ब्लॉक में मंगलवार से सुरपुरा ग्राम पंचायत से आगाज हुआ। शिविरों में व...
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि सुरपुरा से शुरू हुए शिविर में कुल 167 मरीजों की जंाच की गई। जिसमें 21 बच्चे भी शामिल है। चौहान ने बताया कि चिंरजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत 53 परिवारों को पंजीकृत किया गया। एक मरीज को ई संजीवनी योजना द्वारा विशेषज्ञ टीम ने कन्सल्ट किया। शिविर के दौरान 74 व्यक्तियों के कोविड वैक्सीनेशन किया गया। बीसीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा बाप व घंटियाली पंचायत समिति में मार्च माह तक कुल 57 ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर लगेंगे। साथ ही दिसम्बर व फरवरी माह में पंचायत समिति स्तरीय मेगा शिविरों का आयोजन होगा। जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों से सर्जरी के लिए चिन्हित मरीजों को परामर्श कर उच्च संस्थानों के लिए रैफर किये जाएंगे। शिविर में बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, डॉ. राकेश, आरबीएसके टीम के डॉ. सिकन्दर, डॉ. वजीर, बीपीएम अशोक कुमार छीपा, मेलनर्स विश्नाराम, मांगीलाल, नेत्र सहायक अशोक इणखिया, टीबी समन्वयक राकेश सैन, एनसीडी परामर्शक रामकरण, लैब तकनीशियन दीनाराम, कंप्यूटर ऑपरेटर रईसखान, एएनएम संगीता, सुमित्रा, चंद्रावती सहित कई चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।