बाप न्यूज़ | बाप कस्बे से होकर निकल रहे एनएच 11 पर कानासर चौराहा से नोख चौराहा के बीच लगी स्ट्रीट लाइटें अधिकंाश समय बंद ही रहती है। आबादी क...
बाप न्यूज़ | बाप कस्बे से होकर निकल रहे एनएच 11 पर कानासर चौराहा से नोख चौराहा के बीच लगी स्ट्रीट लाइटें अधिकंाश समय बंद ही रहती है। आबादी क्षेत्र होने से रात्रि में लाइटो के अभाव में हादसे का भय बना रहता है। बुधवार को गौपुत्र सेना जिला फलोदी ने इस संबध में बाप उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल को ज्ञापन सौंप लाइटें नियमित रूप से चालू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा कि बाप में एनएच -11 कानासर चौराहा से नोख चौराहा के बीच में डिवाईडर पर रोड लाईटें लगी हुई है। उक्त रोड लाईटें कभी चालू रहती है, तो कभी बंद रहती है। जिससे रात्रि के समय विचरण वाले पशु व गौवंश तथा वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। पशुओं के साथ आए दिन हादसे हो रहे है। ज्ञापन सौंपते समय गौपुत्र सेना जिला फलोदी संयोजक सुशील कुमार, सीपी पालीवाल, मनेाज लोहिया, देव पालीवाल, तोलाराम, राणूलाल कुमावत, तरूण छताणी सहित कई उपस्थित थे।