बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय देचू पर सोमवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संगठनो...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय देचू पर सोमवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक जोधपुर जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सोनेल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाॅक अध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुई। देचू परिसंघ के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ ने बताया कि बैठक में तहसील एवं ब्लॉक स्तर की कमेटियों का गठन कर उनको सक्रिय करने, आरक्षण बचाओ एवं निजीकरण को रोकने हेतु आंदोलन को गति देने, शोषण एवं अत्याचार की घटनाओं की रोकथाम एवं पैरवी, जिला स्तर पर सदस्यता अभियान को गति देने, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आर्थिक अंशदान देने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर संघ के प्रदेश महासचिव विश्राम मीणा, जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सोनेल, जिला महासचिव हीरालाल आभानेरी, ब्लाॅक अध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ, जिला उपाध्यक्ष नरसिंहराम काला, प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र नागौरी, शिवलाल, रमेशचंद खीची, राजूराम, हरिराम नवल, जगदीशचंद्र, संपतराज कड़ेला, मनीराम मीणा, जीयाराम, गंगाराम, संजय कुमार मीणा एवं कैलाशचंद्र मीणा सहित परिसंघ के कई सदस्य उपस्थित थे।