बाप न्यूज़ | कुछ दिनो पहले हुई भारी बरसात से कई गांवो में सड़के पानी में बह गई। जिससे गांवो का आवागमन प्रभावित हुआ है। क्षतिग्रस्त सड़क से हाद...
बाप न्यूज़ | कुछ दिनो पहले हुई भारी बरसात से कई गांवो में सड़के पानी में बह गई। जिससे गांवो का आवागमन प्रभावित हुआ है। क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की आशंका भी बनी हुई है। संबधित विभाग द्वारा बदहाल सड़को की सुध नहीं लेने से लोगों में रोष व्याप्त है।
समाजसेवी मालदेव जेठुसिंह ने बताया कि धोलिया से देदासरी सड़क पिछले दिनों हुई भारी बारिश से टुट गई। जंहा पानी का बहाव था, वंहा गहरे गढ्ढे बन गए है। पदमसिंह भोमियाजी के थान के पास सड़क पुरी तरह से टुट चुकी है। जिससे हादसे भी हो सकते है। ग्रामीणो ने बताया कि शिकायत के बाद भी प्रशासन सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरस्त करवाने की मांग की है।