बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में बुधवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में बुधवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरपंच मोहम्मद अली ने नये विद्यालय खोलने, विद्यालय क्रमोन्नत करवाने, विद्यालयों में कक्षा कक्ष एव चारदीवारी बनाने, सड़को की मरम्मत करवाने विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव शिविर प्रभारी व्यास को दिये। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य संपादित किये गये। इस अवसर पर यूनानी चिकित्सालय ननेऊ को पट्टा सुपुर्द किया। शिविर का अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान ने निरीक्षण किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे।
शिविर में कांग्रेस नेता महेश व्यास, फलोदी उप जिला कलक्टर डाॅ. अर्चना व्यास, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, फलोदी तहसीलदार भगवान सहाय यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, कार्यवाहक विकास अधिकारी कपिल दवे, नायब तहसीलदार हनुमानराम भील, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे, पन्नालाल माली, ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली मेहर, सीएसओ प्रतिनिधि अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम गोदारा, सीबीईओ सत्यनारायण मीणा, डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी, एसीबीईओ अशोक सरल पुरोहित, छात्रावास अधीक्षक प्रेम कुमावत, चनणाराम सेजू, श्रवण कुमार जयपाल, अनोप मेघवाल, नटवरलाल पंवार, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, ग्राम विकास अधिकारी भूराराम भील, कनिष्ठ लिपिक सुगनसिंह भाटी, अमृतीदेवी चौधरी, ननेऊ पटवारी हनुमानराम विश्नोई, फूलसिंह, पार्षद आबिद खिलजी सहित विभिन्न विभागों अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया। अंत में सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ ने आभार व्यक्त किया।