बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |दूसरा दशक के तत्वावधान में एपीपीआई के सहयोग से तीन दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण एसआरएचआर आयोजित किया गया। प्रशिक्...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |दूसरा दशक के तत्वावधान में एपीपीआई के सहयोग से तीन दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण एसआरएचआर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ननेऊ, जागरियां, रिण मलार एवं फलोदी युवा मंच की किशोरियों ने भाग लिया। समन्वयक प्रीति राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान गत प्रशिक्षण का पुनरावलोकन, नई पहचान, फड़ के माध्यम से किशोरावस्था में बदलाव, माहवारी के दौरान स्वच्छता, पोषण आदि मुद्दों पर समझ बनाई गई। प्रशिक्षिका शैलजा व्यास ने बताया कि प्रशिक्षण में रोल प्ले के माध्यम से गर्भवती महिला की देखरेख, माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में सर्वे, व्यक्तिगत साफ-सफाई पर कार्य किया गया। प्रशिक्षण में जागरियां की शिवानी ने कहा कि यहां पर मैंने माहवारी के समय साफ-सफाई, गर्भवती महिला की देखरेख, गांव में सर्वे कार्य के बारे में सीखा और इस तरह के प्रशिक्षण में आगे भी जुड़ना चाहूंगी। रिण मलार की मूमल ने बताया कि तीन दिन के प्रशिक्षण में गर्भवती मां के विभिन्न मुद्दों पर हमारी गहराई से समझ बनी और हम अपने गांव में माहवारी के विषय पर सर्वे भी करेगें। परियोजना निदेशक मुरारीलाल थानवी ने किशोरियों से चर्चा करते हुए पूछा कि क्या पुरूषों को महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को समझने की जरूरत है ? इस बात का जवाब देते हुए ननेऊ की ममता, फलोदी की पूजा एवं फिजा ने कहा कि अधिकतर पुरूष महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में समझते नही है और अगर समझते है तो भी उसे नजर अंदाज करते है। पुरूषों को महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को समझते हुए उनका साथ देना चाहिए, इस बात पर सभी किशोरियों ने सहमति जताई। समापन सत्र में शोभा, निशा, मूमल एवं प्रियंका ने अपने विचार रखे। प्रशिक्षण में दूसरा दशक के महेश गुचिया तथा मोतीराम ने सहयोग किया।