Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पिता की स्मृति में बाप बाजार में आमजन की सुविधा के लिए बनवाया सुलभ शौचालय

बाप न्यूज़ | कस्बा निवासी उप सरपंच गोपाल भठ्ठड़ ने अपने पिता की स्मृति में कस्बे के बाजार में आमजन की प्रसाधन की असुविधा को देखते हुए सुलभ शौ...


बाप न्यूज़
| कस्बा निवासी उप सरपंच गोपाल भठ्ठड़ ने अपने पिता की स्मृति में कस्बे के बाजार में आमजन की प्रसाधन की असुविधा को देखते हुए सुलभ शौचालय व स्नानघर बनवाये है। साथ ही यूरिनल भी लगाए है। शुक्रवार को सुलभ शौचालय का लोकार्पण कर दिया गया। 
बाप कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारियों सहित ग्रामीणों द्वारा काफी समय से बाजार में शौचालय की मांग की जा रही थी। 
उप सरपंच गोपाल भठ्ठड़ ने बताया कि भठ्ठड़ परिवार ने अपने परिवारजन स्वर्गीय अमृत ललाल भठ्ठड़ व स्वर्गीय मुरलीधर भठ्ठड़  की स्मृति में शौचालय निर्मित कर मंगलवार को आमजन के लिए खोल दिये है। इसमे महिला व पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय व स्नानघर है। 
मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय निर्माण से न केवल व्यापारियों बल्कि बाहर से आने वाले यात्रियों व लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। गौरलतब है कि बाजार में पूर्व में पंचायत द्वारा शौचालय बनाये गए थे, लेकिन उचित देखरेख व सफाई व्यवस्था की वजह से बेकार पड़े थे। उप सरपंच ने उसी जगह पर करीब 6 लाख खर्च कर उसका जीर्णोद्धार करके बेहतरीन सुलभ शौचालय बना दिया। 
लोकार्पण कार्यक्रम में सरपंच लीला देवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भठ्ठड़, वार्ड पंच ओम प्रकाश खत्री, राधेश्याम खत्री, सरस्वती देवी रंगा, कमल किशोर भूतड़ा, मनोज पुरोहित, गणपत भाट, हरीश कुमावत, भोमराज पालीवाल, गवरा देवी, संतोष देवी भठ्ठड़, सुरेश भठ्ठड़, गोपाल सोनी, जीतू माली सहित कई लोग उपस्थित रहे।