बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय लोहावट पर बुधवार को लोहावट के विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय लोहावट पर बुधवार को लोहावट के विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम का ज्ञापन लोहावट उपखंड अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में पिछले दिनों जोधपुर जिला मुख्यालय पर घटित हुये लवली कंडारा एनकाउंटर मामलें निलंबित किये गये रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम बामणियां एवं अन्य पुलिसकर्मियों को बहाल करने की मांग करते हुये कहा गया की अगर सरकार उन्हें सम्मानित नही कर सकती है तो इस तरह निलंबित कर उन्हें हतोत्साहित नही करें।
इस तरह की कार्रवाई करने से पुलिस बल में नकारात्मक संदेश गया है जो उचित नही है। समाज में कानून-व्यवस्था बनायें रखने के लिये हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। इस अवसर पर अजाक लोहावट के अध्यक्ष महेश पाबूसर, राजस्थान मेघवाल परिषद के तहसील अध्यक्ष पुखराज कड़ेला, पूर्व अध्यक्ष जोराराम जयपाल, रालोपा नेता चुन्नीलाल मेघवाल, बाबूराम, नवयुवक मंडल के प्रकाश कड़ेला, मूलाराम, हेमाराम, अजाक लोहावट के संरक्षक भीखाराम गर्ग, भीयाराम जयपाल, शांतिलाल पन्नू, भागीरथ खीचड़, ओमप्रकाश जयपाल, दिनेश लीलड एवं शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री मानाराम खिलेरी आदि उपस्थित रहे।