Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थियों के लिये पेयजल की व्यवस्था करने की मांग

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मलार में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारचियों की ढाणी  विद...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल
| फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मलार में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारचियों की ढाणी 
विद्यालय को क्रमोन्नत करने, विद्यालय की चारदीवारी बनाने एवं विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये मीठे पेयजल की व्यवस्था करने की मांग को लेकर गुरूवार को खारचियों की ढाणी के जागरूक नागरिक श्रवण कुमार जयपाल, ओमाराम परिहार, मूलाराम परिहार, मनसुखराम जयपाल, बागाराम जयपाल, रूपाराम जयपाल, रूपाराम परिहार आदि ने फलोदी उप जिला कलक्टर डाॅ. अर्चना व्यास एवं तहसीलदार भगवान सहाय यादव को ज्ञापन सौंपा। 
ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नही होने से विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है इसीलिये गोदरली गांव से स्कूल तक पाईप लाईन बिछाकर पानी की व्यवस्था करावें तथा विद्यालय को आठवीं तक क्रमोन्नत करवाते हुये चारदिवारी बनायें। अभी चारदीवारी के अभाव में विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी नही हो सकता है।