बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | नगर पालिका मंडल फलोदी आगे सोमवार से वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला परिषद जोधपुर के पूर्व सदस्य एवं मुस्लिम समाज...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | नगर पालिका मंडल फलोदी आगे सोमवार से वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला परिषद जोधपुर के पूर्व सदस्य एवं मुस्लिम समाज संघर्ष समिति फलोदी के संयोजक सिंकदर खान के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकाल धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिंकदर खान ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल, अल्पसंख्यक मामलत मंत्री सालेह मोहम्मद एवं पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण को भेजे ज्ञापन में फलोदी विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विभिन्न जन समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने फलोदी राईका बाग क्षेत्र में स्थित कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाकर सीमांकन एवं चारदिवारी का निर्माण करवाने, जामा मस्जिद के पास नमाज अदा करने के लिये प्लेटफार्म निर्माण की स्वीकृति देने, फलोदी कस्बे में अल्पसंख्यक समुदाय के बालक- बालिकाओं के लिये अलग-अलग छात्रावास भवन बनाने, फलोदी शहर में सिंधी मुस्लिम समुदाय के लिये कब्रिस्तान के लिये अलग से भूमि आंवटन करने, फलोदी नगर पालिका में कच्ची बस्तियों के उन आवेदकों को जिनकी नियमन राशि पहले से जमा करवाई हुई है, उन्हें पट्टे देने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि इन मांगों पर न्यायोचित कार्रवाई होने तक धरना जारी रहेगा। खान ने बताया कि पिछले लंबे समय से अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य नागरिक इन समस्याओं को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के समक्ष उठा रहे है लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन साधे बैठा है। बुधवार को ही लोहावट दौरे पर आये प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी एवं जिला कलक्टर से वरिष्ठ नेता सिंकदर खान, युवा नेता सदीक तेली एवं पूर्व पार्षद कासम खान ने मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा तथा कार्रवाई की मांग की।