Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जेल से फरार सोलह कैदियों में से पंद्रहवां कैदी पुलिस गिरफ्त में

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को फलोदी कस्बे में एसडीएम कार्यालय परिसर में स्...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को फलोदी कस्बे में एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह से फरार हुये 16 कैदियों में से 1 कैदी रमेश उर्फ शंकर पुत्र भागीरथराम विश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी हंसादेश लोहावट को गिरफ्तार किया गया है। जेल से फरार कैदियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपने निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया तथा टीम प्रभारियों को आसूचना, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने, विभिन्न सहयोगियों, मुख्य साजिशकर्ताओं तथा फरार कैदियों की धडपकड़ करने के निर्देश दिये गये थे।
विभिन्न टीमों द्वारा आज तक फरार कैदियों में 15 मुख्य मुल्जिम कैदियों सहित 7 सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अब 1मुल्जिम की गिरफ्तारी बाकी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया जाकर प्रयास तेज किये गये है। एएसपी फलोदी दीपक शर्मा के निर्देशन में तथा थानाधिकारी लोहावट केसाराम द्वारा फरार हुये मुल्जिमानों में शेष रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किये। लोहावट थानाधिकारी केसाराम द्वारा आसूचना संकलित कर तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जेल से फरार कैदी रमेश उर्फ शंकर पुत्र भागीरथराम विश्नोई को रातिया ताल स्कूल के पास ओरण में छुपा हुआ को दस्तयाब किया गया। मुल्जिम ने दस्तयाबी से पहले भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पीछा किया जाकर मुल्जिम को दस्तयाब किया गया। मुल्जिमान को गिरफ्तार करने एवं आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने पर लोहावट थानाधिकारी केसाराम, हैड कांस्टेबल पीराराम मेघवाल, रामबाबू, सदामाराम, गोपीकिशन एवं बजरंगलाल को पुरूस्कृत किया जायेगा।