Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिसकर्मियों के पक्ष में उतरे सामाजिक एवं कर्मचारी संगठन

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय देचू पर बुधवार को देचू के विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय देचू पर बुधवार को देचू के विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध-प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम का ज्ञापन देचू तहसीलदार रणवीरसिंह गोदारा को सौंपा। ज्ञापन में पिछले दिनों जोधपुर जिला मुख्यालय पर घटित हुये लवली कंडारा एनकाउंटर मामलें अपनी जान की बाजी लगाकर कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले पुलिसकर्मियों का निलंबन वापिस लेने तथा उन्हें गेलेंट्री प्रमोशन देने की मांग की गई है। 
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने कहा हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करना उचित नही है। इस तरह की कार्रवाई से पुलिस बल के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ज्ञापन देने के दौरान देचू पंचायत समिति सदस्य पुखराज चौहान, गिरधारीराम खिंयासरिया, पूर्व पंस सदस्य प्रेम पंवार, दुर्गेश चौहान देचू, वार्ड पंच तुलसाराम चौहान, युवा छात्र नेता दामोदर पंवार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरपत पूनावत, शिक्षक नेता गिरधारीराम मेघवाल, सोहन जयपाल, चनणाराम गर्ग, हरीश भोजाकोर, आसाराम चौहान, देव चौहान, सुरेंद्र बरवड़, सुरेंद्र चौहान, गायड़राम एवं प्रभुराम आदि उपस्थित थे।